प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से की मांग- श्वेत पत्र जारी कर जनता से माफी मांगे सरकार

  • whatsapp
  • Telegram
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से की मांग- श्वेत पत्र जारी कर जनता से माफी मांगे सरकार
X



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आनी तय है, ऐसे में सरकार को अभी से ही तैयारी करनी होगी। इस दौरान राहुल गांधी ने कोरोनावायरसमहामारी को लेकर श्वेत पत्र जारी करके सरकार से गलती सुधारने की मांग भी की है।

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि श्वेत पत्र का मकसद सरकार को रास्ता दिखाने है। दूसरी लहर में जिनको बचाया जा सकता था, जिनको बचाना मुश्किल था, लेकिन प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल चुनाव में व्यस्त थे। उनका दूसरी लहर पर कोई ध्यान नहीं था।

संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर सरकार को पहले ही चेतावनी दी थी परंतु सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों की मौत हुई, करोड़ों लोग कोरोना से प्रभावित हुए। अब तीसरी लहर, चौथी लहर आने की संभावना है। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने जा रही है, ऐसे में सरकार को पहले से इसकी तैयारी करनी चाहिए।

बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से श्वेत पत्र जारी करने पर कहा कि इसमें तीसरी लहर की तैयारी, दूसरी लहर की खामियां, आर्थिक रूप से मदद और और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की व्यवस्था का जिक्र है। राहुल ने कहा कि जब तीसरी लहर आए तो आम लोगों को कम से कम परेशानी हो और जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें मदद दी जाए।

गौरतलब है कि वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते आए हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए कहा कि "ये योग दिवस है, न कि योग दिवस की आड़ में छिपने का दिन।

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने कोविड-19 से हुए मृतकों को 4 लाख की सहायता राशि देने के लिए भी सरकार को असमर्थ बताया था। उन्होंने इस मुद्दे पर भी ट्वीट करते हुए कहा कि जीवन की कीमत लगाना संभव नहीं है, सरकारी मुआवजा सिर्फ एक छोटी सी सहायता होती है, लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं। राहुल ने ट्वीट में आगे लिखा 'कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की यह क्रूरता।

नेहा शाह

Next Story
Share it