गृह मंत्री अमित शाह एवं जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद बोले संजय निषाद- बीजेपी मांग पूरी करें हम उनके साथ हैं। जानिए संजय निषाद की अहम मांगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जो कि 2022 में संपन्न होने वाले हैं। उसके लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों में गर्मा गर्मी का माहौल देखा जाने लगा है। गौरतलब...
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जो कि 2022 में संपन्न होने वाले हैं। उसके लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों में गर्मा गर्मी का माहौल देखा जाने लगा है। गौरतलब...
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जो कि 2022 में संपन्न होने वाले हैं। उसके लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों में गर्मा गर्मी का माहौल देखा जाने लगा है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अच्छे नेताओं के साथ अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए देखी जा रही हैं। इस बीच निषाद पार्टी का एक बड़ा बयान सामने आया है।
बता दें कि बयान में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा है कि बीजेपी पहले अपने तीनों वादे पूरे करे तभी वे बीजेपी का आने वाले चुनावों में साथ देंगे। निषाद के नए तेवरों से यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डासमेत गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद वे सीधे लखनऊ पहुंचे। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले केंद्रीय सरकार में हिस्सेदारी, राज्य सरकार में हिस्सेदारी और राज्यसभा सदस्य के वादे को पूरा करे तभी वे आगे आने वाले चुनाव में पार्टी का साथ देंगे।
आपको बता दें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यूपी में निषाद समुदाय की लगभग 160 से ज्यादा सीटें उनकी पकड़ के अंदर आती हैं। और अगर पार्टी अपने पुराने वादे पूरे करती है तो आने वाले चुनाव में हमारा साथ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी त्रिस्तरीय चुनाव में बीजेपी का साथ छोड़ती है तो वह जरूर हारेगी।
बता दें कि संजय निषाद में इस दौरान हाईकमान के सामने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में खुद को सीएम चेहरा घोषित करने की बड़ी मांग रख दी है। जिसके बाद निषाद आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने जेपी नड्डा मनीषा से मिलकर केंद्र सरकार में एक मंत्री पद की भी मांग की थी।
नेहा शाह