कांग्रेस पार्टी में अध्‍यक्ष को लेकर अटकलें तेज़, आज हो सकता है फैसला

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कांग्रेस पार्टी में अध्‍यक्ष को लेकर अटकलें तेज़, आज हो सकता है फैसला

कांग्रेस पार्टी में अध्‍यक्ष को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा जोरों पर है. खबर के मुताबिक मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को पार्टी कार्यकारी अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी दे सकती है. खबर है कि कमलनाथ आज दोपहर 12 बजे इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार खासकर वैक्सीन की किल्लत को लेकर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को घेर रहे हैं. बुधवार को कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं. साथ ही एक बार फिर पूछा कि वैक्सीन कहां हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने एक हिंदी वेबसाइट की खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

वहीं रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं. साथ ही पूछा कि वैक्सीन कहां हैं. इसके अलावा राहुल गांधी ने आंकड़ों को लेकर एक फोटो भी ट्वीट की, जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया था. वहीं कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने वैक्सीन को लेकर कहा था जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आईं.

Next Story
Share it