कांग्रेस संकट का आज निकलेगा हल, नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में दी जा सकती है पंजाब कांग्रेस की कमान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कांग्रेस संकट का आज निकलेगा हल,  नवजोत सिंह सिद्धू के हाथों में दी जा सकती है पंजाब कांग्रेस की कमान

दो गुटों की रस्साकशी के चलते शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस का संकट अब खत्म होने के करीब पहुंचता नजर आ रहा है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों गुट कांग्रेस हाईकमान के फैसले को मानने को राजी हो गए हैं. आज ही इसकी घोषणा की जा सकती है. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी रावत शनिवार दोपहर चंडीगढ़ पहुंचे और मुख्यमंत्री से मिले. रावत हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचे और वहां से सीधे मुख्यमंत्री के मोहाली स्थित फार्म हाउस गए. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा कि रावत के साथ उपयोगी बैठक हुई. उन्होंने कहा, ''हरीश रावत जी के साथ उपयोगी बैठक हुई. यह दोहराया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला सबको स्वीकार होगा. कुछ मुद्दे उठाए, जिनके बारे में रावत ने कहा कि इन्हें कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा.''

पंजाब कांग्रेस में रार के बीच आज प्रदेश के प्रभारी हरीश रावत ने शनिवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की. बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन ने कहा है कि उन्हें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर फैसला मंजूर होगा. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि एक रात पहले तक सिद्धू को लेकर नाराज बताए जा रहे अमरिंदर ने अचानक सब कबूल कैसे कर लिया है? रावत दिल्ली से ऐसा क्या संदेश लेकर चंड़ीगढ़ पहुंचे हैं? इसको लेकर कयासबाजी चल रही है.

Next Story
Share it