पावर शो बना नवजोत सिंह सिद्धू श्री हरिमंदिर साहिब दौरा, मौके पर कई नेता पहुंचे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पावर शो बना नवजोत सिंह सिद्धू श्री हरिमंदिर साहिब दौरा, मौके पर कई नेता पहुंचे

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को 12:30 बजे अमृतसर में श्रीहरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे. नवजोत सिंह सिद्धू का श्रीहरमंदिर साहिब जाना कांग्रेस में पावर शो बन गया है. सिद्धू के साथ खड़े मंत्री और विधायक इस शो में ज्यादा से ज्यादा विधायकों और मंत्रियों की हाजिरी लगवाने के लिए जोर लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री और विधायकों का जोर इस बात पर लगा हुआ है कि इस शो में कम से कम विधायक पहुंचे. सिद्धू के श्रीहरमंदिर साहिब जाने का आयोजन शक्ति प्रदर्शन में बदल गया है.

सिद्धू भी लगातार विधायकों से संपर्क कर रहे हैं. उनके समर्थक मंत्री और विधायक अमृतसर पहुंचने का दबाव बना रहे हैं. यही कारण है कि देर शाम को पंजाब कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि जब तक कैप्टन के साथ मुद्दे सुलझ न जाएं तब तक विधायक सिद्धू के साथ न जाएं. बीते चार दिनों में सिद्धू की सरगर्मी और कैप्टन की खामोशी ने साफ कर दिया है कि पंजाब में कांग्रेस दोफाड़ हो चुकी है. सिद्धू पूरी पार्टी को अपने पक्ष में एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं तो कैप्टन माफी वाली शर्त पूरी होने तक किसी भी कीमत पर आलाकमान के फैसले को मानने को तैयार नहीं दिख रहे. कैप्टन के प्रति सिद्ध के रवैये में भी कोई बदलाव नहीं आया है. सिद्धू अभी तक न तो कैप्टन से मिले और न ही किसी मौके पर उन्होंने कैप्टन का जिक्र किया. वहीं, कैप्टन की खामोशी को लेकर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस सरकार की कमान और विधायक दल की कमान उनके ही हाथ में है.

Tags:    Punjab congress
Next Story
Share it