तेजस्वी यादव समेत छह अन्य नेताओं पर लगा पैसे लेकर टिकट ना देने का आरोप कोर्ट ने एफ आई आर दर्ज करने का दिया आदेश
बिहार के नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती एक बार फिर नए मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार तेजस्वी और उनकी बहन पर कोर्ट ने...
बिहार के नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती एक बार फिर नए मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार तेजस्वी और उनकी बहन पर कोर्ट ने...
बिहार के नेता तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती एक बार फिर नए मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार तेजस्वी और उनकी बहन पर कोर्ट ने पैसे लेकर टिकट न देने के एक मामले में ऍफ़आई आर दर्ज करने का आदेश दिया है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा इस मामले में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रवक्ता राजेश राठौर और कई दिग्गज नेता शामिल है।
गौरतलब है कि पटना के दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में कोतवाली थाने को छह नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
कांग्रेस के नेता और वकील संजीव कुमार ने पटना के सीजीएम की अदालत में 18 अगस्त को इन सभी नेताओं के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था । जिसमें सभी नेताओं पर रुपए लेकर टिकट ना देने का आरोप लगाया गया।
आपको बता दें कि संजय कुमार ने आरोप लगाया कि लोकसभा में टिकट न मिलने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया गया लेकिन वह भी नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
पूरा मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चितरंजन ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि केस दर्ज करने वाला संजीव सिंह कांग्रेस पार्टी का सदस्य नहीं है, इस आरोप का जवाब हम कोर्ट में देंगे।
नेहा शाह