शुक्र है श्रेय लेने वालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला -अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज
शुक्र है श्रेय लेने वालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला -अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज
शुक्र है श्रेय लेने वालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला -अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज
- Story Tags
- kanpur metro
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मेट्रो के 'ट्रायल रन' को हरी झंडी दिखाई. इसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्र बस इतना है कि इसका झूठा श्रेय लेनेवालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, कानपुर मेट्रो स्थानीय निवासियों के लिए सपा की एक ऐसी सौगात है जो परिवहन का एक नया इतिहास लिखेगी. कानपुर को फिर से समृद्ध बनाने के लिए इसका योगदान क्रांतिकारी साबित होगा. शुक्र बस इतना है कि इसका झूठा श्रेय लेनेवालों ने 'हरी झंडी' का रंग नहीं बदला.
40 दिनों तक चलेगा मेट्रो का ट्रायल
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम योगी के अलावा अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे. शुभारंभ के साथ ही करीब 40 दिनों तक मेट्रो का ट्रायल चलेगा.
जल्द मिलेगा मेट्रो का लाभ
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, कानपुरवासियों को अगले एक से डेढ़ महीने में मेट्रो की सविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. प्रदेश में मेट्रो का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे घनी आबादी वाले शहर में मेट्रो की शुरुआत होने के साथ ही ट्रांसपोरटेशन की बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.