मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने भेजा जेल, कहा-अपने शब्द वापस नहीं लूंगा, चाहे दर्ज हों 100 मुकदमे

  • whatsapp
  • Telegram
मुकेश सिद्धार्थ को पुलिस ने भेजा जेल, कहा-अपने शब्द वापस नहीं लूंगा, चाहे दर्ज हों 100 मुकदमे
X

मेरठ में सपा नेता और एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। कोर्ट से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस नहीं लूंगा, चाहे मेरे ऊपर 100 मुकदमे दर्ज हो जाएं।

कहा कि बहुजन समाज की सेवा करता रहूंगा। इसके लिए कोई भी जुल्म सहने को तैयार हूं। मुकेश सिद्धार्थ ने शनिवार को कलक्ट्रेट में हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का एलान कर दिया था। उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। रविवार रात पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया था। आज पुलिस उन्हें फैंटम पर बैठाकर पेशी पर लेकर आई थी।

Next Story
Share it