पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 11:00 बजे तक 37% मतदान किया गया दर्ज...

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 11:00 बजे तक 37% मतदान किया गया दर्ज...
X



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आठवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। जिससे आज 4 जिलों की 35 सीटों पर जनता द्वारा मतदान किया जा रहा है। आपको बता दें कि अब तक के जितने भी चरण संपन्न हुए उनमे सीधा मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच देखा गया था लेकिन आठवें चरण में टीएमसी और कांग्रेस तथा लेफ्ट गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। इसी के साथ इस चरण की वोटिंग पर सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स पर खास नजर बनी हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि जिन 4 जिलों में आज 35 सीटों पर वोटिंग 11 प्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं. आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि आठवीं चरण के चुनाव में कई वीआईपी वोटर्स की किस्मत का भी फैसला जनता द्वारा किया जाएगा। दूसरी तरफ कोलकाता के मानिकलता विधानसभा सीट से साधन पांडे का मुकाबला बीजेपी के कल्याण चौबे और सीपीएम की रूपा बागची से है।

आपको बता दें कि इस दौरान चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन में टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा है कि मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी ने स्वीकार किया है कि बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के बड़े नेता बड़ी बड़ी बात करके बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 35 सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक 37.8 0 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। वही जिलों के अनुसार मालदा में 41.58,मुर्शिदाबाद में 41.4, नॉर्थ कोलकाता में 27.60, बीरभूम में 38.11 फीसदी वोटिंग हुई।

नेहा शाह

Next Story
Share it