पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव में 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 37.42 पहुंचा...

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के चुनाव में 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 37.42 पहुंचा...
X



पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। आपको बता दे कि दूसरे चरण में आज 30 सीटों पर वोटिंग शुरू की जाएगी और पहले चरण में 30 सीटों पर ही मतदान किया गया था। आपको बता दें कि यहां 30 सीटों में से 8 सीट रिजर्व है। इसी के साथ बंगाल की जनता ने चुनाव के उत्सव में भाग लेते हुए 11:00 बजे तक प्रतिशत दर को 37.42 तक पहुंचा दिया। बंगाल में आज जिन 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बांकुरा की 8, साउथ 24 परगना की 4, नॉर्थ मेदिनीपुर की 9, ईस्ट मेदिनीपुर की 9 सीटें शामिल हैं।

उम्मीदवारों में 19 महिलाएं प्रत्याशी है जिसके साथ ही साथ 152 पुरुष प्रत्याशी शामिल है। वोटिंग के लिए 3210 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं तथा सुरक्षाकर्मियों की 800 कंपनियां 4 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गई हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव के सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम में भी आज वोटिंग हो रही है यहां शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी जो कि बंगाल की मुख्यमंत्री हैं उनके बीच में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। ठाकुर दादी की शुभेंदु अधिकारी ने यहां विकास के नाम पर वोट मांगे हैं, और शुभेंदु अधिकारी इस सीट के ब्रांड एंबेसडर पाए जाते हैं। इसी के साथ शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को यहां पर 50,000 से ज्यादा वोटों से हराने का दावा किया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर देश की संपूर्ण जनता की नजर है इस हिसाब से शुभेंदु अधिकारी जो कि पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया। जिसको लेकर के बीजेपी नेता का आरोप है कि कंचन नगर इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा गया और उन पर भी हत्या कि साजिश की जा रही है।

नेहा शाह

Next Story
Share it