ओवैसी की चुनौती- 2022 में योगी को नहीं बनने दूंगा सीएम, योगी बोले- ओवैसी का चैलेंज मंजूर है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ओवैसी की चुनौती- 2022 में योगी को नहीं बनने दूंगा सीएम, योगी बोले- ओवैसी का चैलेंज मंजूर है

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी जुबानी जंग भी तेज हो गई है। तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं नेता भी पाला बदल रहे हैं। इस जंग में अब ऑल इंडिया इत्‍तेहादुल मुसलमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं। ओवैसी ने कहा है कि वो 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ओवैसी की चुनौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं। उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते।

बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी। उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी। उन्होंने कहा, ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।गौरतलब है कि इस बार यूपी विधानसभा के चुनावों में ओवैसी की पार्टी ने भी चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की रविवार को घोषणा की।

'

Tags:    cm yogiOwaisi
Next Story
Share it