राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए किया ट्वीट - 2378760000000 रुपए का कर्जा माफ करती है मोदी सरकार
आपको बता दें कि जहां देशभर में लगातार 1 महीने 15 दिन से किसान आंदोलन कर रहा है वहीं राजनीतिक गलियारों में कुछ अलग ही मुद्दों पर चर्चा चल रही। राहुल...


आपको बता दें कि जहां देशभर में लगातार 1 महीने 15 दिन से किसान आंदोलन कर रहा है वहीं राजनीतिक गलियारों में कुछ अलग ही मुद्दों पर चर्चा चल रही। राहुल...
आपको बता दें कि जहां देशभर में लगातार 1 महीने 15 दिन से किसान आंदोलन कर रहा है वहीं राजनीतिक गलियारों में कुछ अलग ही मुद्दों पर चर्चा चल रही। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए एक संख्या दर्शाया जिसमें उन्होंने कहा कि 2378760000000 रुपए का कर्ज इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ किया है। इस राशि से कोविड-19 के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को ₹20000 दिए जा सकते थे। आगे उन्होंने एक लाइन में अपने ट्वीट को खत्म करते हुए लिखा कि मोदी जी के विकास की असलियत कुछ इस तरह है।
आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं होगा जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ इस तरह के आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाते हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ समय पहले भी आंकड़े जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा था कि मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है तो किसानों के रोने से सरकार को किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी के ट्वीट को यूजर्स द्वारा रिट्वीट भी मिले। जिनमें कई सारी यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी का समर्थन किया तो कई सारे लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार ट्वीट की लड़ाई जारी रहती है अभी कुछ दिनों पहले जब राहुल गांधी इटली गए थे तो भी बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा था। जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता रणदीप ने कहा कि क्या अब बीजेपी लोगों की पर्सनल लाइफ पर भी नजर रखेगी। या कोई ऐसा कानून बनाना चाहेगी जो कि नेता लोगों की पर्सनल जिंदगी के बारे में सब पता रखें।
बीजेपी और राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच इस तरह की विवाद हमेशा रहते हैं इस बीच राहुल गांधी के इस ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को उद्योगपति सरकार बताया है।
नेहा शाह