ओवैसी का सियासी वार: राजद पर लगाया विश्वासघात का आरोप, 24 सीटें जीतने का किया दावा

  • whatsapp
  • Telegram
ओवैसी का सियासी वार: राजद पर लगाया विश्वासघात का आरोप, 24 सीटें जीतने का किया दावा
X



ओवैसी ने राजद पर मुसलमानों से विश्वासघात का आरोप लगाया, 6 करोड़ में विधायक तोड़ने का दावा किया और कहा कि AIMIM आगामी चुनाव में 24 सीटें जीतकर जवाब देगी।



बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है। बहादुरगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने राजद पर मुसलमानों के साथ विश्वासघात करने का गंभीर आरोप लगाया।



ओवैसी ने कहा कि राजद ने एआईएमआईएम के चार विधायकों को तोड़कर सीमांचल की जनता का अपमान किया है। उन्होंने अपने विधायक अंजार नईमी पर छह करोड़ रुपये में दल बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह राजनीतिक खरीद-फरोख्त का शर्मनाक उदाहरण है।उन्होंने दावा किया कि "अब बिहार के 19% मुसलमान यादवों के नेता के सामने सिर नहीं झुकाएंगे।"ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 24 सीटें जीतने का आत्मविश्वास भी जताया।



एआईएमआईएम प्रमुख के इस बयान को सीमांचल में सियासी हलचल के रूप में देखा जा रहा है, जो बिहार चुनाव में मुस्लिम वोटों के समीकरण को प्रभावित कर सकता है।

Next Story
Share it