कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 51वें जन्मदिन पर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा मुफ्त टीकाकरण ,जानिए क्या है योजना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज भी 51 साल के हो चुके हैं। राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पैदा हुए हालातों...


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज भी 51 साल के हो चुके हैं। राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पैदा हुए हालातों...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आज भी 51 साल के हो चुके हैं। राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पैदा हुए हालातों के मद्देनजर अपने जन्मदिन को ना मनाने का फैसला किया है। इसी के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का कोई भी जश्न का आयोजन ना करें। इसी के साथ ही उन्होंने कोई भी हो डिंग या पोस्टर ना लगाने की अपील की।
गौरतलब है कि संगठन के महासचिव वेणुगोपाल ने पहले ही कांग्रेस कमेटियों और पार्टी के अन्य संगठनों को पत्र लिखकर राहुल गांधी की इच्छा से अवगत करवा दिया था। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी कहा कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटेंगे। वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने बताया कि वह राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना प्रभावित लोगों की जरुरी मदद करेगी, जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराएगी और आम लोगों को टीका लगवाने में भी मदद करेगी।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और भारतीय युवा कांग्रेस को मिलाकर अपने कार्यालय में मुक्त कोविड-19 टीकाकरण अभियान आयोजित करने की योजना बनाई है। जिस के उपलक्ष में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि हमारे नेता राहुल जी का मानना है कि कोरोना को फैलाने के बजाय हमें लोगों को टीका लगवाना चाहिए ताकि वायरस न फैले। राहुल जी ने कहा है कि महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही सबसे अच्छा संभव और कारगार तरीका है।
इतना ही आपको बता दें कि उन्होंने कार्यकर्ता लोगों को कोविन साइट पर रजिस्ट्रेशन कराने और उनका निशुल्क टीकाकरण कराने में पूरी मदद करेंगे। इसी तरह, IYC देशभर में उन वरिष्ठ नागरिकों, दिहाड़ी मजदूरों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाएंगे, जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हो पाया है।
नेहा शाह