प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रकाश जावेडकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला- 56 फ़ीसदी टीके का नहीं किया इस्तेमाल

  • whatsapp
  • Telegram
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रकाश जावेडकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला- 56 फ़ीसदी टीके का नहीं किया इस्तेमाल
X



वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एक बार फिर भारत में तेजी से फैलने लगा है। कुछ महीनों पहले वायरस में कमी पाई गई थी। परंतु मार्च की शुरुआत से वायरस और तेजी से फैल रहा है और इसकी सबसे ज्यादा बढ़ती संख्या महाराष्ट्र में देखी जा रही है।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 56 फ़ीसदी टीको का महाराष्ट्र सरकार ने उपयोग नहीं किया।

जिसके कारण आज महाराष्ट्र की हालत और बिगड़ती जा रही है। प्रकाश जावेडकर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में अब तक सिर्फ 23 लाख वैक्सीन को प्रयोग में लाया गया है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र सरकार को 54 लाख वैक्सीन दी गई थी। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र सरकार ने 56 फ़ीसदी वैक्सीन का प्रयोग ही नहीं किया।



प्रकाश जावेडकर का बयान तब आया जब देश के प्रधानमंत्री सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोनावायरस को लेकर चर्चा करने के लिए जा रहे हैं।कोरोना की ताजा आंकड़ों पर नजर डाले तो केरल ,पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र , गुजरात और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव केस पाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 1 दिन में 17000 से ज्यादा केस पाए गए हैं, जबकि अन्य राज्यों में 1000 केसों में बढ़ोतरी प्रतिदिन हो रही है। एक तरफ देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ बढ़ते मामलों में सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी के लिए चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

नेहा शाह

Next Story
Share it