कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विजय कुमार को मिली 5.76 लाख से जीत.....

  • whatsapp
  • Telegram
कन्याकुमारी लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के विजय कुमार को मिली 5.76 लाख से जीत.....
X



देश में सभी राज्यों में चुनावी परिणाम आने के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार विजय कुमार के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राधाकृष्णन के साथ उपचुनाव में कन्याकुमारी लोग सीट पर अपनी जीत हासिल कर ली है। आपको बता दें कि कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर विजय कुमार को राधाकृष्णन के खिलाफ लगभग 5.76 लाख वोट मिले इसी के साथ राधाकृष्णन 4.38 वोट पर ही अटक गए। कारणवश नतीजे विजय कुमार के पक्ष में जाते हुए दिखे।

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में कोरोनावायरस महामारी के कारण वसंत कुमार की मृत्यु हो गई थी जिसके कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी जहां 6 अप्रैल को मतदान किया गया। इस दौरान तीसरा स्थान फिल्म निर्देशन सेमैन ने लिया जिसके बाद तमिलर काची (एनटीके) के उम्मीदवार आर एनेटर अल्लविन ने 58,593 वोट या लगभग पांच प्रतिशत वोट डाले।

नेहा शाह

Next Story
Share it