मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शाम 7 बजे राज्यपाल के साथ अहम बैठक.....
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगी। इस बैठक...

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगी। इस बैठक...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी आज कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगी। इस बैठक में शपथ ग्रहण की तारीख और आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी शाम को 7:00 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलेंगे और सरकार में रणनीति का दावा पेश करेंगी।
गौरतलब है कि 2 मई को सामने आए नतीजे में तृणमूल कांग्रेस को 213 सीटों पर प्रचंड बहुमत हासिल हुई है।इसी के साथ आपको बता दें कि प्रचंड बहुमत के चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का खाता तक नहीं खुल पाया। वही 200 सीटों पर दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी को 77 सीटें हासिल हुई इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में 3 सीट हासिल करने के बाद 77 सीटों को बीजेपी ने अपनी भारी जीत बताया है।
वहीं दूसरी तरफ कल नंदीग्राम से सर्वप्रथम ममता बनर्जी के जीतने की खबर आने के बाद अचानक से आंकड़ों ने करवट ली जिसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने वहां से विधायक का पद हासिल किया। आपको बता दें कि कल शाम को नतीजे घोषित होने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नंदीग्राम की जनता के जनादेश का हम स्वागत करते हैं परंतु मुझे लगता है कि मेरी जीत की खबर आने के बाद कुछ गड़बड़ी हुई है, और मैं इस मुद्दे को लेकर अदालत तक जाऊंगी।
आपको बता दें कि नंदीग्राम से सीट हारने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से चुनाव ना लड़के नंदीग्राम से लड़ना चाहा क्योंकि यहीं से उन्होंने कृषि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोगों को तय करने दे, उनका जो भी आदेश होगा मैं उसका पालन करूंगी।
इसी के साथ उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जीत शानदार है और इसके लिए मैं राज्य की महिलाओं समेत युवाओं और अल्पसंख्यकों के वोट के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी आज बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ मिलकर सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा कर सकती हैं, तथा इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर भी चर्चा होगी।
नेहा शाह