केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताया.....

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताया.....
X



केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आज पूरे 7 साल हो चुके हैं इस अवसर पर केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा लगातार अपनी उपलब्धियां गिनाई जा रही थी जबकि विपक्ष की पार्टी लगातार मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताने से पीछे नहीं हट रही।

बता दें कि 7 साल पूरे होने के अवसर पर जहां एक तरफ बीजेपी ने अपनी उपलब्धियां गिनाई। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के महासचिव मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने 7 साल में जनता को अनगिनत घाव दिए हैं जो अब नासूर बन गए हैं उन्होंने कहा कि 7 साल में बेरोजगारी की सीमा अपरंपार है और कमरतोड़ महंगाई से जनता ध्वस्त हो चुकी है, अर्थव्यवस्था का बटवारा हो गया इसीलिए मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है।

आपको बता दें कि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सात सालों में हमने क्या खोया और क्या पाया? हमने खोई- लोकतंत्र की गरिमाएं, संवैधानिक संस्थाएं, शासन की मर्यादाएं, प्रधानमंत्री की संवेदनाएं और दर्द बांटने व वचन निभाने की मान्यताएं। प्रधानमंत्री ने जनता का विश्वास और सम्मान खो दिया है, लेकिन आज भी वो कहते हैं केवल मैं ही महान।

उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई, तो उसे विरासत में औसतन 8.1 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर मिली पर कोरोना महामारी से पहले ही मोदी सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के चलते जीडीपी की दर साल 2019-20 में गिरकर 4.2 प्रतिशत रह गई। 73 साल में पहली बार देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, साल 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी की दर गिरकर माइनस 24.1 प्रतिशत हो गई।

देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने का वादा कर सत्ता में आई। सात साल में 14 करोड़ रोजगार देना तो दूर, देश में पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक चौतरफा बेरोजगारी है। उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनॉम के ताजे आंकड़ों के अनुसार बताया कि देश में बेरोजगारी की दर डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर 11.3 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, आंकड़ों के मुताबिक केवल कोरोना काल में ही 12.20 करोड़ लोगों ने अपना रोटी-रोजगार खो दिया।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि मध्यम वर्ग की बात करने के बाद कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि चीन को लाल आंख दिखाना तो दूर भाजपा सरकार चीन को लद्दाख में हमारी सीमा के अंदर किए गए अतिक्रमण से वापस नहीं धकेल पाई।

जिसकी वजह से चीन ने आज भी डेपसांग प्लेंस में भारतीय सीमा के अंदर LAC के पार वाई-जंक्शन तक कब्जा कर रखा है, जिससे भारत की सामरिक हवाई पट्टी, दौलतबेग ओल्डी एयर स्ट्रिप को सीधे खतरा है पर मोदी सरकार चुप है। उन्होंने कहा कि साफ है कि देश सात सालों की मोदी सरकार की नाकामयाबी को भुगत रहा है। इसीलिए मोदी सरकार देश के लिए हानिकारक है।

नेहा शाह

Next Story
Share it