पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में संशोधन का शेड्यूल जारी, 7 दिसंबर को आएगी फाइनल लिस्ट

  • whatsapp
  • Telegram
पंजाब में निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची में संशोधन का शेड्यूल जारी, 7 दिसंबर को आएगी फाइनल लिस्ट
X

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को 5 नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा और 43 नगर परिषदों व नगर पंचायतों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की तरफ से चुनावों के लिए मतदाता सूचियों में संशोधन का शेड्यूल जारी किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 14 नवंबर को किया जाएगा और दावे एवं आपत्तियां 18 नवंबर से 25 नवंबर तक दर्ज की करवाई जा सकेगी। दावे और आपत्तियों का निपटारा 3 दिसंबर तक किया जाएगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर को किया जाएगा।

Next Story
Share it