टीएमसी समेत सीपीआई के नेता भी हुए बीजेपी में शामिल ,शुभेंदु समेत 70 नेता ने थामा बीजेपी का हाथ
जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की वजह से राजनीतिक पार्टियों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी है वहीं दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता...


जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की वजह से राजनीतिक पार्टियों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी है वहीं दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता...
जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की वजह से राजनीतिक पार्टियों जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी है वहीं दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख संयोजक को पार्टी के दिग्गज नेता अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं। ममता बनर्जी के लिए चिंताजनक बात तब हो गई है जब पार्टी के दिक्कत नहीं तो उनको अपना इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम रहे हैं ऐसे में डर बना है कि कहीं ममता के हाथों से मुख्यमंत्री पद ना छूट जाए।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी को एक बड़ी जीत मिली है। आज मीदनापुर में अमित शाह की रैली में टीएमएस, कांग्रेस और सीपीआई समेत कुल 70 नेताओं ने बीजेपी का हाथ थाम और बीजेपी में शामिल हो गए।
इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी भी अमित शाह के साथ मंच पर दिखाई दिए।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जब शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा उसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद आज इस चीज की पुष्टि हो गई कि शुभेंदु अधिकारी समेत कुल 72 नेताओं ने बीजेपी का हाथ थामा। जोकि विपक्ष को एक बड़ा झटका है।
अमित शाह ने अपनी रैली में आज बताया कि आज हमारे साथ पश्चिम बंगाल के एक एमपी, 9 एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन, और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष जुड़े हैं। पश्चिम बंगाल के शुभेंदु अधिकारी को पार्टी में शामिल किया जाना इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी नेता को दिल्ली के बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई जाती थी। परंतु इस बार या काम पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। और इसकी जिम्मेदारी खुद हमेशा ने उठाई है। यानी ममता के गढ़ में उनको सीधे तौर पर बीजेपी के द्वारा चुनौती दी गई।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी में दरार पैदा होना शुरू हो गई थी। ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति शासन बंगाल में लागू करने के लिए बोला था।
70 अधिकारियों के शामिल होने पर पूरे विपक्ष को जोरदार झटका लगा है। बता दे कि शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी की बहुत खास माने जाते थे। और आज मंच पर शुभेंदु अधिकारी को अमित शाह के बगल वाली कुर्सी पर बैठाया गया। शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
नेहा शाह