दिल्ली: 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आएंगे आज

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली: 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आएंगे आज
X


5 फरवरी को दिल्‍ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए दिल्ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। पोस्टल बैलेट के साथ सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है।

इस चुनाव में सत्तारूढ़ दल के नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी समेत बीजेपी के प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के संदीप दीक्षित समेत तमाम दिग्गजों की प्रतिष्ठा का सवाल है। कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।

एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सरकार बनाने की ताक में हैं, तो वहीं बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली फतह की तैयारी में है। कांग्रेस को भी यकीन है कि वोट बैंक की वापसी के साथ ही उसका भी खाता इस बार खुलेगा।

Next Story
Share it