प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप कहा- चुनावी ड्यूटी कर रहे 700 मृतकों की सूची में एक गर्भवती महिला भी शामिल......
कोरोना काल के दौरान 700 शिक्षकों की मृत्यु संक्रमण के कारण होने पर कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को सरकार...


कोरोना काल के दौरान 700 शिक्षकों की मृत्यु संक्रमण के कारण होने पर कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को सरकार...
कोरोना काल के दौरान 700 शिक्षकों की मृत्यु संक्रमण के कारण होने पर कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शनिवार को सरकार पर सच दबाने का आरोप लगाया बता दें कि प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया और उसमें लिखा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले लगभग 700 शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है और इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है जिसे चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबरन मजबूर किया गया था।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के बारे में एक बार भी विचार किए बिना उप्र की लगभग 60,000 ग्राम पंचायतों में इन चुनावों को कराया गया। बैठकें हुईं, चुनाव अभियान चला और अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच प्रियंका गांधी ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किए और आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो रही है जो कि झूठी सरकार के आंकड़ों से कहीं ज्यादा है। उन्होंने लिखते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों में मृत्यु हो जा रही है और इनको कोविड-19 से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी नहीं गिना जा रहा है, क्योंकि ग्रामीण इलाकों में जांच तक नहीं हो रही है।
एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि सरकार का रुख सच दबाने की तरह है और उसका अधिकतम प्रयास जनता और लोगों की दिन-रात सेवा कर रहे मेडिकल समुदाय को भयभीत करने में रहा है। इसी के साथ उन्होंने एक और ट्वीट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ द्वारा जारी की गई मृत शिक्षकों की सूची भी संलग्न की जाए तथा इस पर जांच की जाएगी शिक्षकों की मृत्यु के साथ साथ किस प्रकार की नाइंसाफी की गई है।