कुलतली विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार गणेश चंद्र 8126 वोट से आगे....

  • whatsapp
  • Telegram
कुलतली विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार गणेश चंद्र 8126 वोट से आगे....
X



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जो कि 8 चरणों में संपन्न किए गए थे उनके नतीजे आज घोषित होने की संभावना है। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा आज सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। इस दौरान कुलतली विधानसभा सीट में 11:05 पर टीएमसी उम्मीदवार गणेश चंद्र मंडल 8126 वोट से आगे चल रहे थे जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी के उम्मीदवार रामचंद्र 2582 वोट से आगे चल रहे थे।

आपको बता दें कि पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव में कुलतली विधानसभा सीट से इस बार कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। 2016 के चुनावी मुकाबले के अनुसार कुलतली विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में है। 2016 के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामशंकर हलदर ने ऑल इंडिया तृणमूल के गोपाल मांझी को 11720 वोट से पछाड़ा था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी चौथे नंबर पर रही थी और उसके प्रत्याशी विक्रम नस्कर को कुल 10376 वोट मिले थे।

चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तुत किए गए पिछले चुनाव के नतीजे में राजनीतिक पार्टियों की हालत कुछ इस प्रकार थी। मौजूदा विधायक: राम शंकर हलदर

कुल मिले वोट: 73932

कुल वोटर्स: 230180

वोटर टर्नआउट: 86 फीसदी

कुल कैंडिडेट-8

नेहा शाह

Next Story
Share it