जेपी नड्डा ने असम में जारी किया BJP का घोषणापत्र, कही ये बात...

  • whatsapp
  • Telegram
जेपी नड्डा ने असम में जारी किया BJP का घोषणापत्र, कही ये बात...
X


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान जेपी नड्डा के साथ, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल, हेमंत विश्वा सरमा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन आकांक्षाओं के साथ हमने असम के लोगों से घोषणापत्र में 10 वादे किये हैं।' उन्होंने कहा कि यदि हम सरकार में आए तो ब्रम्हपुत्रा नदी के आसपास अतिरिक्त पानी के संरक्षण के लिए बड़े जलाशयों का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को बाढ़ से बचाया जा सके।

ओरुनोडोई योजना के तहत 30 लाख पात्र परिवारों को महीने में 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। हम अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ नाम घरों का अच्छे से निर्माण हो सके उसके लिए सभी नाम घरों को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को होंगे। इस बार का मुकाबला चुनाव पार्टियों के गठबंधन के बीच होगा। राज्य में एक तरफ BJP असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल पार्टी को साथ लेकर चुनाव में उतर रही है तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने 6 राजनीतिक दलों के साथ महागठबंधन बनाया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it