कांग्रेस को झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गाैरव वल्लभ BJP में शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेस को झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गाैरव वल्लभ BJP में शामिल
X

कांग्रेस को आज फिर झटका लगा है। झटका यह है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ भाजपा में शामिल हो गए हैं। वल्लभ के साथ बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं जो मैं कांग्रेस को समय-समय पर अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था, मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्यौता मिले और हम न्यौते को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं।’

इससे पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं न तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और न ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Next Story
Share it