महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर, तेजस्वी यादव CM पद की पहली पसंद......

  • whatsapp
  • Telegram
महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर, तेजस्वी यादव CM पद की पहली पसंद......
X


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आना शुरु हो गए है। चुनाव के आखिरी चरण में 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। आज के चुनाव के साथ ही बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। शाम छह बजे से मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अलग-अगल सर्वे एजेंसियां और न्‍यूज चैनल इसमें बीजपी, राजद, जदयू, लोजपा, आदि पार्टियों के अनुमानित आंकड़े जारी करेंगे। इसके जरिये कुछ हद तक बिहार में नई सरकार की तस्‍वीर साफ होती नजर आ रही है।

बता दें कि 10 नवंबर को चुनावों के नतीजे आएंगे। इन चुनावों में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, महंगाई को प्रमुख मुद्दा बनाया वहीं भाजपा ने फ्री वैक्सीन को प्रमुख मुद्दा बनाया. एवीपी-सी वोटर के पोल के अनुसार एनडीए को 108 से 128 के बीच सीटें आने का अनुमान है। उधर, महागठबंधन को 108 से 131 सीटें आती दिख रहीं हैं। रिपब्लिक व जन टीवी के सर्वे के अनुसार एनडीए को 91 से 117 सीटें तो महागठबंधन को 118 से 138 सीटें आतीं दिख रहीं हैं। न्‍यूज 24 (News 24) के सर्वे के अनुसार एनडीए को 91 से 117 तो महागठबंधन को 118 से 138 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। इाडिया टीवे (India TV) का सर्वे एनडीए को 116 तो महागठबंधन को 120 सीटें दे रहा है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it