2 मई को घोषित होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे जाने - एग्जिट पोल के अनुसार कैसा है चुनावी समीकरण....

  • whatsapp
  • Telegram
2 मई को घोषित होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे जाने - एग्जिट पोल के अनुसार कैसा है चुनावी समीकरण....
X



देश के 4 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव कोरोना काल मैं लगभग संपन्न हो चुके हैं, जो कि चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किए गए थे। विधानसभा चुनाव के लिए राज्यों में 2021 के 27 मार्च से मतदान शुरू होकर अलग-अलग राज्यों से गुजरते हुए 29 अप्रैल को संपन्न किए गए। जिनके निर्णय 2 मई को आने हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में देश के 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश में मतदान संपन्न किया गया है, जिनके नतीजे 2 मई को पार्टियों के सामने रखे जाएंगे।

पश्चिम बंगाल का चुनाव ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ रही भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम साबित होगी। जिसमें चुनाव जीतने के लिए दोनों पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कुल 294 में से 292 सीटों पर आठवें चरण में वोट डाले गए हैं। असम विधानसभा चुनाव 2021 की बात करें तो कुल 126 सीटों पर तीन चरण में मतदान हुए हैं।

इन तीन चरणों में मतदान 27 मार्च के बाद 1 अप्रैल और तीसरे यानी आखरी चरण का मतदान 6 अप्रैल को वोट डालकर किया गया। एग्जिट पोल के अनुसार असम में एक बार फिर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सीधी टक्कर कांग्रेस को देती नजर आ रही है। 29 अप्रैल को घोषित किए गए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बीजेपी लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाती हुई दिख रही है।

वहीं तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की बात करें तो कुल 234 सीटों पर एक ही चरण में मतदान डाले गए थे,जो 6 अप्रैल को संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे भी 2 मई को ही घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि तमिलनाडु में इस बार डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। हालांकि एग्जिट पोल की बात करें तो नतीजों में एम.के. स्टालिन की पार्टी तमिलनाडु में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रही है।

केरल विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है, यहां पर 140 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को मतदान हुआ। जिनके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे परंतु उससे पहले एग्जिट पोल के अनुसार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली आई डी एफ और केरल में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है। परंतु कांटे की टक्कर देते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राज्य में दूसरी सबसे बड़ी दल बनकर सामने खड़ी है। आपको बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और केरल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जलते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में अहम बात है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के राज्यों में 2 मई को नतीजे कैसे होंगे।

नेहा शाह

Next Story
Share it