2 महीने में डीके शिवकुमार होंगे कर्नाटक के CM- कांग्रेस विधायक

  • whatsapp
  • Telegram
2 महीने में डीके शिवकुमार होंगे कर्नाटक के CM- कांग्रेस विधायक
X



कर्नाटक कांग्रेस में खींचतान और बढ़ती जा रही है और मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि दो महीने के भीतर डीके शिवकुमार राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच कर्नाटक के विधायक इकबाल हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 100 नहीं, 200% तय है कि अगले दो महीनों में डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। डीके शिवकुमार के साथ 100 विधायक हैं। गौरतलब है कि डीके शिवकुमार इस वक्त राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं।

जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कल खड़गे जी और सुरजेवाला जी ने बड़े प्रयास से यह संदेश देने की कोशिश की कि सिद्धरमैया जी और शिवकुमार जी के बीच 'हाथ से हाथ मिलाकर' सब ठीक है। लेकिन मामला शांत होने या कोई सीजफायर होने के बजाय, दोनों गुटों के बीच शाब्दिक बमबारी जारी है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब तो सारी हदें पार हो चुकी हैं। एक विधायक कह रहा है कि हम सौ लोग मिलकर सिद्धरमैया जी के खिलाफ निकल पड़े हैं और नो-कॉन्फिडेंस मोशन ला रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि सिद्धरमैया जी की सरकार पूरी तरह असफल है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार लूट और झूठ का काम कर रही है, और यह बात खुद कांग्रेस वाले बता रहे हैं। आए दिन कोई मंत्री कहता है कि हाउसिंग स्कैम हुआ, कोई कहता है कि डेवलपमेंट का काम नहीं हो रहा, और आज एक मंत्री ने कहा कि किसानों को धोखा दिया गया। यह सब इस बात का प्रमाण है कि इस सरकार ने जनता को कैसे ठगा है।

Next Story
Share it