8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा - हम किसानों का प्रदर्शन सफल करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा - हम किसानों का प्रदर्शन सफल करेंगे
X


देश की राजधानी दिल्ली में आज लगातार 11 दिन से नए प्रस्तावित कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। बीते दिन यानी शनिवार को हुई पांचवी दौर की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया। जिससे किसान ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया। आपको बता देगी शनिवार को हुई बैठक में सरकार ने किसानों से आग्रह किया कि वह वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों को घर भेज दें तथा सरकार की मजबूरी को समझें। परंतु किसानों ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सरकार हमारी चिंता ना करें यदि वह चाहती है कि हम कुछ और दिन सड़कों पर रहे तो हमें इससे कोई परेशानी नहीं होगी। हम अपने साथ साल भर की सामग्री लाए हैं।

कल पांचवी दौर की बैठक से पहले ही किसानों ने ऐलान किया था कि यदि आज की बैठक में सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद करेंगे।

जिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं, तथा कांग्रेस ने अपना पूर्ण समर्थन भारत बंद को देने का वादा किया है।

पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए किया कि "कांग्रेस भी अपने कार्यालय को बंद करके किसानों के भारत बंद आंदोलन को सफल बनाएंगे तथा पूर्ण समर्थन करेगी।"

इससे पहले भी राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों का प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। और किसानों की 'दिल्ली चलो' मार्च को समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की मांगे पूरी ही करनी होगी। और इस काले कानून को वापस लेना होगा। इसके बाद भी राहुल गांधी के प्रहार रुके नहीं उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहां की " प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए था कि जब जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है। सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती।"

इसके बाद ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट जो कि शुक्रवार को किया गया था उसमे कहा कि "बिहार का किसान एमएसपी और एपीएमसी के बिना बेहद मुसीबत में है, और अब पीएम ने पूरे देश को ही इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता ओं का साथ देना हमारा कर्तव्य है।"

आपको बता दें कि किसानों ने कल सरकार से कहा कि हम हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन ऐसे ही बनाए रहेंगे। हम हिंसा का समर्थन कभी नहीं करते इसीलिए हमारा प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण होगा। आपको बता दें कि कल दिलजीत जोगी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर भी हैं उन्होंने धरना स्थल पर जाकर संबोधन किया और कहा कि "यहां पर आकर देख लीजिए यहां सब शांति से ही बैठे हैं और सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की अपील भी की।"

किसानों को 9 दिसंबर को फिर सरकार ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया है आपको बता दें कि शनिवार को हुई पांचवे दौर की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया जिसके बाद किसान ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

किसान के बारे में बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस सामने आई है और कहा है कि हम भी अपने कार्यालय को बंद कर प्रदर्शन को सफल बनाएंगे।

नेहा शाह

Next Story
Share it