BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

  • whatsapp
  • Telegram
BJP संसदीय दल की बैठक शुरू, पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा
X


बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक का आयोजन संसद परिसर के GMC बालयोगी ऑडिटोरियम में किया गया। एक साल बाद हो रही इस इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के मद्देनजर भारत के संघर्ष पर चर्चा करेंगे। साथ ही इसमें पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति के अलावा मैत्री अभियान के तहत दूसरे देशों को वैक्सीन की आपूर्ति में भारत की भूमिका पर भी बात होगी।

इससे पहले पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

इससे पहले अमित शाह के आवास पर असम विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विस्वा सरमा भी मौजूद थे. असम में एनडीए के सहयोगी भी इस बैठक में शामिल हुए थे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it