BREAKING : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौंपा अपना इस्तीफा , धन सिंह रावत हो सकते हैं अगले सीएम

  • whatsapp
  • Telegram
BREAKING :  सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौंपा अपना इस्तीफा , धन सिंह रावत हो सकते हैं अगले सीएम
X


सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनके द्वारा सुझाए गए नाम धन सिंह रावत अगले सीएम हो सकते हैं। रेस में सबसे आगे एमएलए धन सिंह रावत का नाम। उत्तराखंड की सरकार पर छाया गहरा संकट।

त्रिवेंद्र सिंह रावत आज उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से भी मुलाकात कर स्तीफा सौंपा। वहीं अब लगातार ये कयास लगाया जा रहा है कि धन सिंह रावत हो सकते हैं। इसके चलते उत्तराखंड में चल रही सियासी गहमा-गहमी और तेज हो गई है। इससे पहले खबरें आई थीं कि सीएम रावत ने दिल्ली में बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात के बाद अपनी कुर्सी बचा ली है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में सिर्फ एनडी तिवारी को ही छोड़कर दोनों बड़ी सियासी पार्टियों से कोई भी मुख्यमंत्री अब तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है। वैसे भी उत्तराखंड की राजनीति का मिजाज कभी भी स्थिर नहीं रहा है।

जहाँ प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में है, लेकिन कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच सालों का कार्यकाल अभी तक पूरा नहीं कर पाया है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के पद के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और मंत्री सतपाल महाराज का नाम आगे चल रहा है। इन तीनों में से किसी भी एक नेता के नाम पर बीजेपी राज्य में अपना अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकती है।

Next Story
Share it