कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई की तबीयत बिगड़ी, पूर्व में कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई की तबीयत बिगड़ी, पूर्व में कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था.....


असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कई अंगों के काम नहीं करने की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई है और सांस लेने में दिक्कत होने के साथ बेहोश हो गये हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोगोई (86) को बेचैनी की शिकायत के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में दो नवम्बर को भर्ती कराया गया था।

गोगोई के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे सरमा ने कहा, 'आज दोपहर के करीब सांस लेने में दिक्कत के कारण उनकी हालत बिगड़ी। इसलिए, डॉक्टरों ने एक इंट्यूबेशन वेंटिलेटर शुरू किया, जो मशीन वेंटिलेशन है।' उन्होंने कहा कि गोगोई पूरी तरह से बेसुध हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि दवाओं और अन्य साधनों से उनके अंगों को ठीक करने का प्रयास जारी है। बता दें कि तरुण गोगोई असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्‍हें कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 25 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it