मायावती के पूर्व सिपाहसलार बोले- समजवादी पार्टी ने दिया सम्मान, ज्वाइन करेंगे अखिलेश का साथ
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर ने कहा कि बसपा का एक कर्मठ व ईमानदार सिपाही था लेकिन गलत आरोप लगाकर पार्टी से निकाल दिया गया। अभी किसी दल में नहीं...
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर ने कहा कि बसपा का एक कर्मठ व ईमानदार सिपाही था लेकिन गलत आरोप लगाकर पार्टी से निकाल दिया गया। अभी किसी दल में नहीं...
- Story Tags
- Mayawati
- akhilesh yadav
- Politics
- Political
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर ने कहा कि बसपा का एक कर्मठ व ईमानदार सिपाही था लेकिन गलत आरोप लगाकर पार्टी से निकाल दिया गया। अभी किसी दल में नहीं हैं। जो पार्टी उनके समाज को सम्मान देगी, उसके साथ रहेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है। यदि सपा में राजभर समाज को सम्मान मिलेगा तो उनके साथ मिलकर चुनाव में भागीदारी होगी।
बलिया जिले के सिकंदरपुर में एक निजी कार्यक्रम में जाते समय पूर्व मंत्री रामअचल राजभर रसड़ा पहुंचे। यहां प्यारेलाल चौराहे पर सपा नेता व पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कस्बा स्थित मनोज राजभर के घर पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उधर, सिकंदरपुर में रामअचल राजभर संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने समाज को एकजुट व संगठित होने पर बल दिया। कहा कि तमाम राजनीतिक दल छोटी बिरादरी को अपने साथ लेने का दावा कर रहे हैं लेकिन सरकार में आने के बाद इस समाज को दरकिनार कर दिया जा रहा है। कहा कि ऐसे लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान सत्येन्द्र राजभर आदि थे।