MP में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ

  • whatsapp
  • Telegram
MP में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत 28 मंत्रियों ने ली शपथ
X

भोपाल 25 Dec, (Rns): मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 18 कैबिनेट, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली।

राजभवन में आयोजित समारोह में 18 कैबिनेट मंत्री के तौर पर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, संपत्तिया उईके, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाहा, नगर सिंह चौहान, प्रदुम सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन कश्यप, इंदर सिंह परमार को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं, छह विधायकों को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई। इसमें कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी ,दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल और नारायण पवार शामिल हैं। इसके अलावा राज्य मंत्री के रूप में राधा सिंह, दिलीप अहिरवार, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी को शपथ दिलाई गई।

Next Story
Share it