अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट शेयरिंग पर मंथन जारी

  • whatsapp
  • Telegram
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट शेयरिंग पर मंथन जारी
X

लोकसभा चुनाव से पहले बन रहे राजनीतिक समीकरणों के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल एक कार्यक्रम के दाैरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भाजपा-अकाली में दोनों दलों में अभी नेगोशिएशन का दौर चल रहा है। सारी चीजों को देखा जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बाबत संकेत दिया है कि पंजाब में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में भी इस बार पार्टी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि NDA के सारे घटक एक मंच पर आ जाएं। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, हम ‘लाइक माइंडेड’ पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन की सूची में ‘कांग्रेस’ और ‘आप’ शामिल नहीं है।

Next Story
Share it