एनसीपी शरद गुट ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बारामती से सुप्रिया सुले लड़ेंगी चुनाव

  • whatsapp
  • Telegram
एनसीपी शरद गुट ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, बारामती से सुप्रिया सुले लड़ेंगी चुनाव
X

एनसीपी (शरदचंद्र पवार पार्टी) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सुप्रिया सुले का भी नाम हैं। वो बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं।

वहीं, अमर काले को वर्धा से, भास्कर भगरे को दिंडोरी, अमोल काल्हे काल्हे को शिरूर, निलेश लंके को अहमदनगर, बजरंग सोनवर्ण को बीड, सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को भिवंडी, शशिकांत शिंदे को सतारा और श्रीराम पाटील को रावेर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि बारामती लोकसभा सीट पर ननद भाभी की लड़ाई है। सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ने वाली हैं।

Next Story
Share it