सरकार बनाने की कवायद तेज; आज एनडीए और इंडिया की बैठक, नीतीश कुमार पर सबकी नजरें

  • whatsapp
  • Telegram
सरकार बनाने की कवायद तेज; आज एनडीए और इंडिया की बैठक, नीतीश कुमार पर सबकी नजरें
X

लोकसभा चुनाव के परिणाम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को जरूर बहुमत मिला है, लेकिन सरकार बनाने के लिए उसके सामने अपनी सहयोगी पार्टियों को एकजुट रखने की चुनौती है। इसी वजह से एनडीए ने आज शाम दिल्ली में बैठक बुलाई है।विपक्षी गठबंधन इंडिया भी आज दिल्ली में बैठक करने जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।

खबर है कि एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा को समर्थन पत्र सौंप सकती हैं।नीतीश पटना से दिल्ली आ रहे हैं। माना जा रहा है कि समर्थन मिलने के बाद एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी कहा कि उनकी पार्टी इस बैठक में हिस्सा लेगी।

बिहार में जेडीयू को 12 और आंध्र प्रदेश में टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं। भाजपा को 240 सीटें मिली हैं और बहुमत का आंकड़ा 272 है। इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए ये दोनों पार्टियों का साथ रहना बहुत जरूरी है।यही वजह है कि इंडिया भी इन्हें साथ लाने में जुटा है। इंडिया को 234 सीटें मिली हैं। उसे अगर जेडीयू और टीडीपी का समर्थन मिलता है तो वो कुछ उठापटक करके सरकार बना सकता है।

आज शाम इंडिया ने भी बैठक बुलाई है। इसमें सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन समेत कई पार्टियों के नेता शामिल होंगे।राहुल गांधी ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा था कि वो सहयोगियों के साथ बात कर फैसला लेंगे। यानी बैठक में सरकार गठन पर चर्चा होनी तय है।हालांकि, अभी तक गठबंधन के किसी बड़े नेता ने सरकार बनाने को लेकर कुछ नहीं कहा है।

लोकसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आ चुके हैं। एनडीए को 292 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं।भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) को 37, गठबंधन कांग्रेस को 29, द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, दलित (उद्धव) को 9, एनसीपी (शरद) को 8 और दलित (शिंदे) को 7 सीटें मिलीं।

Next Story
Share it