भाजपा आज से सदस्यता अभियान की करेगी शुरुआत

  • whatsapp
  • Telegram
भाजपा आज से सदस्यता अभियान की करेगी शुरुआत
X


भारतीय जनता पार्टी आज से सदस्‍यता अभियान शुरू कर रही है। अभियान का शुभारंभ भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनकी सदस्‍यता का नवीकरण प्रमाण पत्र दिए जाने जाने से होगा। भारतीय जनता पार्टी के सभी वर्तमान सदस्‍यों को अपनी सदस्‍यता का नवीकरण कराना होगा। पार्टी संविधान के अनुसार प्रत्‍येक 5 से 6 वर्ष पर सदस्‍यता अभियान चलाया जाता है।


यह अभियान आज से 10 नवम्‍बर तक विभिन्‍न चरण में सम्‍पन्‍न होगा। पहला चरण 25 सितम्‍बर को पूरा होगा। मिस्‍ड कॉल देकर या पार्टी की वेबसाइट या अन्‍य डिजिटल माध्‍यमों से सदस्‍यता ली जा सकती है।

Next Story
Share it