बाबसाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में अराजकता की स्थिति, गृहमंत्री का पुतला फूंक ब्राह्मण वाद को बताया आतंकवाद

  • whatsapp
  • Telegram

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय केंद्रीय नेतृत्व के नियंत्रण के बाहर निकला

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में VC के पद को लेकर छायी अनिश्चितता के कारण माहौल पूरी तरह से नियंत्रण के बाहर हो चुका है । यहाँ तक की विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का पुतला फूँक दिया जाता है और ब्राह्मणवाद और आतंकवाद जैसे नारे लगाए जा रहे हैं ।जिससे यह साबित होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन का इन छात्रों पर कोई नियंत्रण नहीं रहा ।

हाई कोर्ट से राहत पा चुके पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर एन एम पी वर्मा को भी पुनः चार्ज लेना है और वर्तमान कार्यवाहक कुलपति शिव कुमार द्विवेदी को उनको वापस चार्ज देना है इस बीच इस तरह की घटनाएँ विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एक चैलेंज की तरह उभरकर आयी है |

विश्वविद्यालय में इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ नारे लग चुके है | बाबा साहब के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय में पिछले कई सालों से मोर्चाबंदी कर एक जाति विशेष को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति आयी उसके फल स्वरूप अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष था, विद्यार्थियों को भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ही रखा गया जिससे उनका भी ग़ुस्सा भड़क गया है ।

अब कुछ लोग इसे एक जाति के केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे इसका असर शिक्षा पर पड़ रहा है । विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए ५० फीसदी आरक्षण का प्रावधान है | ये प्रावधान इन लोगो को बेहतर शिक्षा प्रदान कर इनके जीवन को बेहतर बनाना था / पर धीरे धीरे इसे एक प्रयोगशाला बना दिया गया |

दो धड़ों में बटा विश्वविद्यालय : इस समय विश्वविद्यालय में दो धड़े है, एक जो कुलसचिव अश्विनी सिंह को पूरा चार्ज देने की माँग कर रहे है और दूसरा धड़ा है जो इनको और इनसे जुड़े फैकल्टी को हर जगह से छाँट छाँट कर निकाल रहा है । ऐसे में अराजकता की स्थिति खड़ी हो सकती है । शिक्षा मंत्रालय को इस संबंध में ध्यान देने की ज़रूरत है , सूत्रों की माने तो कहीं कोई बड़ी घटना हो जाती है तो इसमें जान माल का भी नुक़सान हो सकता है । इसको रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए ॰


बचपन एक्सप्रेस संवाददाता अभिषेक मिश्रा से बात करते हुए प्रॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिसने भी ये किया है उसको चिन्हित कर कारवाई की जायेगी ॰ इसके लिए मीटिंग बुलाई गई है ॰






Next Story
Share it