बिहार चुनाव: राहुल गांधी, प्रियंका, तेजस्वी और अखिलेश यादव की आज रैली

  • whatsapp
  • Telegram
बिहार चुनाव: राहुल गांधी, प्रियंका, तेजस्वी और अखिलेश यादव की आज रैली
X




बिहार में दूसरे चरण के प्रचार के लिए महागठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और इंडी गठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव आज मधुबनी में चुनावी रैली करेंगे। तेजस्वी, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ मधुबनी में आरजेडी उम्मीदवार आसिफ अहमद के समर्थन में प्रचार करेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। राहुल गांधी पूर्णिया के कसबा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार मो. इरफान आलम के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। अररिया में भी उनकी जनसभा होगी, जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी अबीदुर रहमान के पक्ष में वोट मांगेंगे।

वहीं, प्रियंका गांधी की गोविंदगंज, रीगा और बेनीपट्टी में चुनावी सभाएं होंगी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बिहार के चुनावी रण में इंडी गठबंधन के लिए धुआंधार रैली करेंगे। पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में आज उनकी चुनावी रैलियां हैं।

अखिलेश यादव चम्पारण जिले के मोतीहारी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी देव गुप्ता के पक्ष में वोट मांगेंगे और उसके बाद सीतामढ़ी जिले के रून्निसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी चंदन कुमार के पक्ष में जनसभा करेंगे। बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

Next Story
Share it