शिवपाल निकालेंगे रथ यात्रा धार्मिक नगरी मथुरा से शुरू होकर राजनीतिक नगरी रायबरेली में होगी खत्म

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शिवपाल निकालेंगे रथ यात्रा धार्मिक नगरी मथुरा से शुरू होकर राजनीतिक नगरी रायबरेली में होगी खत्म


12 अक्टूबर को बांके बिहारी धाम के दर्शन करने के बाद शिवपाल यादव मथुरा से अपनी रथयात्रा का शुभारंभ करेंगे ।इस यात्रा को 7 चरणों में पूरा किया जाएगा और इसका समापन रायबरेली में होगा।इस यात्रा के जरिए शिवपाल सभी जिलों का चुनावी दौरा करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव,शारदा प्रताप शुक्ल व प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्र ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। इन नेताओं ने बताया कि पहले शिवपाल यादव बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। रथ यात्रा मथुरा से होते हुए आगरा, इटावा, औरया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा फतेहपुर होते हुए प्रयागराज जाएगी। आखिरी व सातवां चरण 27 नवंबर को खत्म होगा।

प्रसपा नेताओं ने कहा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी की अहम भूमिका होगी। सामाजिक परिवर्तन यात्रा एक तरह से धर्मयुद्ध है जिसमें पांडवों ने पांच गांव मांगे थे। कौरव ने पांडवों को एक इंच जमीन देने से इंकार कर दिया था। प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी ने रथयात्रा की सारी तैयारियां कर ली हैं। हर जिले में रथयात्रा के जरिए स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

Next Story
Share it