UP उपचुनाव के लिए BJP ने 7 उम्मीदवार किए घोषित
UP उपचुनाव (UP by election) के लिए BJP ने 7 उम्मीदवारों (7 candidates list announced)) की सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव...
UP उपचुनाव (UP by election) के लिए BJP ने 7 उम्मीदवारों (7 candidates list announced)) की सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव...
UP उपचुनाव (UP by election) के लिए BJP ने 7 उम्मीदवारों (7 candidates list announced)) की सूची जारी कर दी है। गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं करहल सीट से अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे। वहीं सीसामऊ और मीरापुर, दो ऐसी सीटें हैं जहां से पार्टी ने अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
BJP declared 7 candidates for UP by-election : पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को उतारा है। इसके अलावा खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, करहल अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल , कटेहरी धर्मराज निषाद और मझवा श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है।
बता दें, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।