प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में कहा ---आज मेरा दोस्त अरुण चला गया
-प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री...
-प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री...
-प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री को बहरीन आने में 70 साल लग गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने । वहां पर भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी जी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की चर्चा की । शनिवार दोपहर दिल्ली के एम्स में जेटली जी का देहांत हो गया । मोदी जी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पूरा देश आज जन्माष्टमी का उत्सव मना रहा है। लेकिन उनके अंदर एक गहरा शोक और दर्द दबा हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल से जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन के एक के बाद एक कदम हम मिलकर चले और राजनीतिक यात्रा एक साथ की हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहना ।मैं कल्पना नहीं कर सकता हूं कि मैं इतनी दूर बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया । मोदी जी बेहद भावुक हो गए और कहा कि कुछ दिन पहले हमारी बहन सुषमा जी भी इस दुनिया को अलविदा कह गई थी ।अब अरुण भी चला गया । उन्होंने कहा कि मैं एक तरफ कर्त्तव्य भाव से बंधा हूं और दूसरी तरफ दोस्त के जाने का गम ।पीएम मोदी जी ने जेटली जी के परिवार से फोन पर बातचीत की और उन्हें सांत्वना दिया।जेटली जी के परिवार ने मोदी जी से विदेश दौरा रद्द नहीं करने की भावनात्मक गुजारिश की ।