प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या हुई तीन करोड़ के पार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या हुई तीन करोड़ के पार


Priyanka Pandey: Bachpan Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सोशल साइट इंस्टाग्राम पर मोदी जी की फॉलोअर्स तीन करोड़ के पार हो गए हैं ।सोशल साइट इंस्टाग्राम पर सभी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए मोदी जी दुनिया के सबसे नम्बर नेता बन गए हैं ।

मोदी जी के फ़ेसबुक पर 44 मिलियन व ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स हैं ।इंस्टाग्राम पर मोदी जी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो जिनकी 25.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं, उन्हें पीछे छोड़ते हुए मोदी जी ने नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है ।

वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जोको विडोडो से पीछे चल रहे हैं। ओबामा की इंस्टाग्राम पर 24 .8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मोदी जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं ।बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया की पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या पार करके सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं।

पीएम मोदी इंस्टाग्राम पर ट्रंप और ओबामा से आगे हैं। नड्डा जी ने पीएम मोदी वाली प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी लगाया और लिखा कि मोदी जी का युवाओं से जुड़ने के कारण ही उनकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है ।

Next Story
Share it