प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों को धन्यवाद दिया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों को धन्यवाद दिया

महाराष्ट्र में बीजेपी को 103 और शिवसेना को 56 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं कुल मिलाकर बीजेपी महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाती हुई दिख रही है।हरियाणा में 90 सीटों में से 40 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है कांग्रेस को 30 और जे जे पी को 10 सीटें मिल रही है।

अन्य की संख्या 9 है जो हरियाणा में सरकार बनाने की स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। दोनों ही सरकारों ने वापसी कर एक बार यह सिद्ध कर दिया है की उनकी पापुलैरिटी में कमी नहीं आई है| 5 साल काम करने के बाद सरकार के खिलाफ जो जन भावनाएं होती है उसको विपक्षी पार्टी भुना नहीं पाई और कहीं भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी इन दो राज्यों में अपने सुदर्शन से बहुत खुश हुई होगी क्योंकि एक राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार और दूसरे राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर एक बार फिर सरकार बना लेगी।महाराष्ट्र में कांग्रेश एनसीपी से पीछे हो गई है और चौथे नंबर की पार्टी हो गई है वही हरियाणा में कांग्रेश अपनी पीठ थपथपा सकती है की मुर्दा हो रही कांग्रेसमें हुड्डा ने जान फूंक दिया है।

हालांकि यह तो स्पष्ट था कि महाराष्ट्र में तो भाजपा शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी पर हरियाणा में सभी ने यह कल्पना की थी कि शायद कांग्रेश भाजपा की सरकार में सेंध लगा पाए पर कमजोर नेतृत्व और समय पर निर्णय न लेने की क्षमता इस चुनाव में कांग्रेश की कमी के रूप में उजागर हुआ है।

Next Story
Share it