प्रयागराज में बढ़ती वारदातों के कारण एसएसपी अतुल शर्मा निलंबित

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रयागराज में बढ़ती वारदातों के कारण एसएसपी अतुल शर्मा निलंबित

प्रयागराज के एसएसपी अतुल शर्मा वहां हुए दोहरे हत्याकांड और लगातार बढ़ती संगीन घटनाओं के बाद निलंबित कर दिए गए हैं और उन्हें डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है प्रयागराज में विगत कई दिनों से लगातार संगीन घटनाएं हो रही थी जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोल दिया था। कार्यवाही ना होने की बात को लेकर विपक्ष सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा था ।सीएम ने पहले ही अफसरों को यह चेतावनी दे दी थी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी अतुल शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की भी कुछ शिकायतें मिली थी जिनकी जाट चलेगी। डीजीपी ने सोमवार को जो रिपोर्ट मुख्य सचिव गृह को भेजी थी उसमें कई घटनाओं की जानकारी दी गई और यह भी सामने आया कि इसमें अधिकारियों की लापरवाही भी है। इस तरह की घटना होने से पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचता है और जनता नाराज होती है।मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल में लगातार सख्ती बरती जा रही है और यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर किसी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा। हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध हो रहे हैं पर राहत की बात यह है कि सरकारी अमला अपराधियों के बाद ही सही हरकत में दिखाई पड़ रहा है।

Next Story
Share it