दोषियों को फांसी देने की तैयारी जोरों शोर पर 22 जनवरी को दी जाएगी फांसी
निर्भया कांड में दोषियों को फांसी देने की तैयारी जोर शोर से चल रही है वैसे तो डेथ वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त को बता दिया जाता है कि उसकी मौत की...
निर्भया कांड में दोषियों को फांसी देने की तैयारी जोर शोर से चल रही है वैसे तो डेथ वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त को बता दिया जाता है कि उसकी मौत की...
निर्भया कांड में दोषियों को फांसी देने की तैयारी जोर शोर से चल रही है वैसे तो डेथ वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त को बता दिया जाता है कि उसकी मौत की तारीख क्या है पर निर्भया के केस में जितने गुनाहगार है वह अपने फांसी से बचने की हर कोशिश कर रहे हैं।
अगर निर्भया के गुनाहगारों ने अपने कृत्य को उसी समय परख लिया होता तो शायद आज इतनी जद्दोजहद वह कर रहे हैं उनको अपनी जान बचाने के लिए यह नहीं करना होता।आज अच्छे ठाकुर हो या पवन गुप्ता मुकेश सिंह हो या विनय शर्मा इन सभी लोगों के सामने उनके कर्म बार-बार आ रहे होंगे जब उन्होंने निर्भया को बुरी तरह से मार डाला था।
निर्भया कांड के गुनाहगारों में से एक गुनाहगार ने पहले ही आत्महत्या कर ली है एक को नाबालिक होने के कारण छोड़ दिया गया है पर वह नाबालिग जो छोड़ दिया गया है वह भी आज इन लोगों की दुर्दशा देखकर और इनकी जिंदगी के लिए जद्दोजहद देखकर भगवान से यही मना रहा होगा कि वह जिंदगी में फिर ऐसा कोई अपराध न करें।