कुम्हारों के घर मानो दीपावली की तैयारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कुम्हारों के घर मानो दीपावली की तैयारी

धनबाद। 5 अप्रेल की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्तियां बुझा कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट जलाने का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को दिए जाने के बाद कोयलांचल धनबाद के कुम्हार समाज में गजब की खुशी और उत्साह देखा जा रहा है। पीएम मोदी के इस संदेश के बाद शहर के मनईटांड़ स्थित कुम्हारपट्टी में वर्षों से रहने वाले कुम्हार समाज के घरों में अचानक से हलचल बढ़ गई है और लोग दीया बनाने के काम में जुट गए है।

इस बाबत पूछे जाने पर कुम्हारों ने बताया कि कुम्हार समाज के लिए सरकार द्वारा कोई वित्तीय सुविधा नहीं मिलने के बावजूद कई दशकों से वह खानदानी रूप से मिट्टी के बर्तन बनाने के काम में लगे हुए है। आधुनिक समाज में तरह-तरह की रंगीन झालरों के प्रचलन के बाद उनकी पुश्तैनी धंधे में वीरानगी छा गई है। कोरोनावायरस के बढ़ते इस संक्रमण की वजह से देशव्यापी लॉक डाउन में उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए थे। ऐसे समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दीप जलाने और रोशनी करने की अपील किया है। जिससे उनके रोजगार में तेजी आ गई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कई जगह से उन्हें भारी मात्रा में दीए बनाने का ऑर्डर मिले है। अगर ऐसा ही रहा तो उनके धंधे में चार चांद लग जाएगा। इसके लिए वह पीएम मोदी के प्रति अपनाआभार प्रकट कर रहे है। जबकि इस मौसम में उनके द्वारा बनाए गए मिट्टी के घड़ों की ही बिक्री होती थी, लेकिन प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद दीये बनाने के भारी मात्रा में मिले आर्डर से उन्हें काफी खुशी है।
ये कुम्हार लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री के अपील को ध्यान में रखते हुए आप अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में दीप प्रज्वलित करें और कोरोना नामक वैश्विक महामारी को खत्म करने के संघर्ष में बढ़-चढ़कर भाग ले।’

Next Story
Share it