पंजाब और हरियाणा के विधायक नानक की गुरबाणी सुनेंगे...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पंजाब और हरियाणा के विधायक नानक की गुरबाणी सुनेंगे...

आरती बचपन एक्श्रीसप्रेस

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में पंजाब विधानसभा एक ऐतिहासिक सत्र बनाने जा रहा है पंजाब विधानसभा 6 नवंबर को एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा इस सत्र में सिर्फ गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन दर्शन पर चर्चा होगी यह सत्र इसलिए भी विशेष होगा कि करीब 53 साल बाद पंजाब और हरियाणा के विधायक एक साथ बैठ सकेंगे|

इस सत्र की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे, अक्सर देखा गया है कि दोनों राज्य अपने आप से मुद्दे को बातचीत के बजाय मुकदमे से सुलझा ने की कोशिश करते हैं वही गुरु नानक साहिब ने मतभेदों को हमेशा आपसी सहमति से सुलझाने को कहा है ॥

ऐसा माना जा रहा है की यह विशेष सत्र दोनों राज्यों के आपसी संबंधों को नई दिशा दे सकता है पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने बताया कि गुरु नानक साहिब का पूरा जीवन आपसी भाईचारे को समर्पित रहा है यह हमारा सौभाग्य है कि 550 वें प्रकाश उत्सव पर हमें उनके जीवन दर्शन पर बात करने का मौका मिल रहा है|

यह एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा जब 2 राज्यों के विधायक उपराष्ट्रपति पूर्व प्रधानमंत्री विधानसभा में उपस्थित होंगे विशेष सत्र के बाद सदन को स्थगित कर दिया जाएगा उसके बाद दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा में स्पीकर के आसन को हटाकर एक डायस बनाया जाएगा और उस पर उपराष्ट्रपति नायडू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनोर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह विराजमान होंगे।

Next Story
Share it