फिरोज के समर्थन में आया R.S.S. विरोध करने वालों की निंदा की

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
फिरोज के समर्थन में आया R.S.S.  विरोध करने वालों की निंदा की

बनारस में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर एक नया घटनाक्रम सामने आ गया है फिरोज के समर्थन में आर एस एस उतर आया और काशी की विभाग संघ चालक ने पत्र के माध्यम से बताया कि बीएचयू में डॉक्टर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर संघ को कोई आपत्ति नहीं है।

संघ के समर्थन के बाद सभी छात्रों ने अपना आंदोलन वापस कर लिया है लेकिन उन्होंने अन्य तरीकों से विरोध जारी रखने का भी ऐलान कर दिया है।शंख पूजा लग रहा था कि वह इस मुद्दे को अगर आगे बढ़ने देती है तो उसका आंसर कहीं न कहीं बड़े मुद्दों पर पड़ेगा और साथ ही आजकल संघ मुसलमानों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है और उसी क्रम में इस घटना को देखा जा सकता है।

फिरोज खान की नियुक्ति पर उठे साक्षात्कार पर कई लोगों ने जो उनके साक्षात्कार में शामिल थे उन्होंने सूत्रों के माध्यम से बताया कि यह निर्देश था कि पूरा साक्षात्कार संस्कृत में किया जाए और फिरोज कुछ उन चुनिंदा लोगों में थे जिन्होंने अपना साक्षात्कार संस्कृत में दिया और उन्हें वह सबसे अच्छे पाए गए इसीलिए उनका चयन किया गया।

चाहे जो भी हो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लिया गया यह निर्णय की फिरोज को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ाने दिया जाए और उसका विरोध नहीं होगा भारत में समरसता को बढ़ाने वाला एक निर्णय है और आगे चलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विकास की भी नई इबारत लिखी जाए गी।

Next Story
Share it